घर में आग लगने से आधा दर्जन बकरियों की जलकर मौत, लाखों का सामान खाक

 घर में आग लगने से आधा दर्जन बकरियों की जलकर मौत, लाखों का सामान खा



जहानाबाद(फतेहपुर)।कस्बे के अंबेडकर नगर में एक घर में आग लग जाने से पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई।

जानकारी के अनुसार जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंबेडकरनगर में घसीटे बाबूराम मौजी लाल रंजीत एवं विनोद पहलवान का संयुक्त परिवार एक साथ रह कर गुजर-बसर कर रहा था। सुबह के समय सभी लोग खेतों पर काम करने के लिए चले गए थे करीब 10:30 बजे के आसपास लोगों ने जब घर से भारी मात्रा में धुआं निकलता देखा तो पारिवारिक जनों एवं  पुलिस तथा नगर पंचायत को सूचना दी गई एवं स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा कि तभी नगर पंचायत का पानी भरा टैंकर मौके पर पहुंच गया जैसे आग तो बुझा दी गई परंतु तब तक घर की पूरी गृहस्ती गल्ला एवं आवश्यक सामान जलकर खाक हो गया मकान मालिक के अनुसार करीब 10 बोरे गेहूं 6 बकरियां एवं ₹50000 के साथ-साथ आभूषण इत्यादि जलकर खाक हो गए हैं। अब खाने और पहनने के लिए समस्या हो गई है सूचना पर राजस्व विभाग की टीम पुलिस नगर पंचायत के जिम्मेदार लोगों के साथ साथ खारा गांव कारागार राज्य मंत्री के प्रतिनिधि कैलाश शर्मा राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन कर रही है।

टिप्पणियाँ