निर्माणाधीन पुलिया बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में बाइक सवार चालक की गिरकर हुई मौत

 निर्माणाधीन  पुलिया बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में बाइक सवार चालक की गिरकर हुई मौत 



संवाददाता बाँदा:- अक्सर ऐसे गड्ढे खोदकर के बिना किसी निशानी के छोड़ दिए जाते हैं जिसके कारण ऐसे बड़े हादसे होते रहते हैं कई लोगों की ऐसी दुर्घटनाओं में होती है मौत ऐसे ही एक मामला सामने आया है जहां पर  निर्माणाधीन पुलिया के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर बाइक चालक की मौत हो गई। परिजनों ने दुर्घटना के लिए पुलिया निर्माण करा रहे ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है। रोष जताया कि कोई संकेत आदि के बोर्ड नहीं लगाए गए। बिसंडा थाना क्षेत्र के मझीवां गांव निवासी बुद्धविलास 22 पुत्र अवधेश शनिवार को शाम बाइक पर अकेले पपरेंदा से माटा गांव आ रहा था।


तिंदवारी थाना क्षेत्र के मिरगहनी गांव के पास सड़क में जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में गिर गया। चालक देर तक घटनास्थल में पड़ा तड़पता रहा। रविवार को सुबह पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सुबह घरवालों को घटना की जानकारी हुई।मृतक के बहनोई रामेश्वर ने बताया कि बुद्धविलास ट्रक में खलासी था। ट्रक चालक को छोड़ने पपरेंदा गांव गया था। तीन भाइयों में बड़ा और अविवाहित था। पिता खेतीबाड़ी करते हैं। रोष जताया कि मिहगहनी गांव के पास बन रही पुलिया के आसपास हादसा रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए। न संकेतक/चेतावनी बोर्ड लगाए गए और न ही रेडियम पट्टी लगाई गई। मृतक हेलमेट लगाए था। प्रशासन को ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ भी एक्शन लेना चाहिए जो कि ऐसे गड्ढे खोद करके छोड़ देते हैं और निशानी कोई निशानी भी नहीं बनाते ताकि कोई भी वाहन चालक दूर से समझ सके

टिप्पणियाँ
Popular posts
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
महराजपुर पुलिस ने नकली एक्टिव ह्वील डिटर्जेंट पाउडर फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
चित्र
सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष कोअज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर दी गई धमकी
चित्र
असोथर थाना क्षेत्र से दो युवतियां लापता परिजनों ने जताई आशंका क्षेत्र में फैली सनसनी
चित्र