शिकायतों का निस्तारण अभिलेखीय आधार पर निष्पक्षता से गुणवत्ता के आधार पर किया जाये:-डीएम
फतेहपुर।संम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली बिन्दकी परिसर में निर्माणाधीन रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी का निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी, क्षेत्राधिकारी बिन्दकी, पीडी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, तहसीलदार, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशाषी अभियंता जल निगम, विद्युत, सिंचाई, पीडब्लूडी, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।संम्पूर्ण समाधान दिवस बिन्दकी में फरियादियो से कुल 221 प्राप्त प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमे से 17 का उपस्थित अधिकारियों द्वारा मौके पर निस्तारण कर दिया गया ।
तहसील सदर के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । जिसमें फरियादियो से 61 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे से 05 का मौके पर निस्तारण उपस्थित अधिकारियों द्वारा किया गया ।
तहसील खागा के सभागार में अपर जिलाधिकारी श्री लालता प्रसाद शाक्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
जिसमें फरियादियो से 118 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे से 11 का मौके पर निस्तारण उपस्थित अधिकारियों द्वारा किया गया
संम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील बिन्दकी के सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ । बिन्दकी में आयोजित "संम्पूर्ण समाधान दिवस" में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जन समस्याओं को सुना गया । उपस्थित अधिकारियों को प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रो में मौके पर जाकर एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में भूमि विवाद संबंधी शिकायतो में संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि भूमि विवाद संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए लेखपाल एवं बीट सिपाही दोनों पक्षों के सामने शिकायतों का निस्तारण अभिलेखीय आधार पर निष्पक्षता के साथ गुणवत्ता के आधार पर किया जाये।
जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त सहकारिता को विकास खंड अमौली के ग्राम हुसैनपुर में नाली के विवाद, जिला उद्यान अधिकारी को विकास खंड देवमयी के ग्राम लकक्षीखेड़ा में फरियादी नीलम को आवास हेतु पट्टा किया गया, अधिशाषी अभियंता सिंचाई को ब्लॉक देवमयी में सरकारी नाली को तोड़कर पुराई का विवाद, अधिशाषी अभियंता नलकूप को ब्लॉक खजुहा के ग्राम पिपरी में लाभार्थी से आवास हेतु धनराशि की मांग करने और आवास आवंटित न करने के संबंध में, अधिशाषी अभियंता जल निगम को ब्लॉक मलवां के जहानपुर डींघ में पंचायत भवन की भूमि से 05 दिन में अवैध कब्जा हटाने एवं सहायक निदेशक मत्स्य को विकास खंड मलवां के ग्राम होलापुर में मकान पर कब्जा हटाने आदि के संबंध में उक्त अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाने के साथ ही निरीक्षण आख्या उपजिलाधिकारी बिन्दकी को फ़ोटोग्राफ सहित देने के निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ससमय किया जाए और खंड विकास अधिकारियों /थानाध्यक्षों को भूमि, आवास, कृषि आदि से संबंधित मामलों में अपने स्तर से मौके पर जाकर गंभीरता से लेने के निर्देश दिए । उन्होंने थानाध्यक्षों से कहा कि आगामी पंचायत निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कार्य करे ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की भूमि एवं आपसी विवाद से संबंधी शिकायतों का निस्तारण राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से टीम के साथ गांव जाकर मौके पर करें ।