देश में अब एसिड अटैक पीड़ितों और दिव्यांगों को भी लगेगी वैक्सीन

 देश में अब एसिड अटैक पीड़ितों और दिव्यांगों को भी लगेगी वैक्सीन



न्यूज़।कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब दिव्यांगों और एसिड अटैक पीड़ितों को भी वैक्सीन देने के निर्देश दिए हैं।इसके तहत हाई डिपेंडेंट दिव्यांगजन और ऐसे एसिड अटैक के पीड़तों, जिनकी सांस नली इत्यादि क्षतिग्रस्त हो गई हो, उन्हें वैक्सीन दी जाएगी। अभी तक यह सभी कोविड-19 वैक्सीनेशन से वंचित चल रहे थे। मगर, अब सरकार की नजरें इनकी ओर भी इनायत हुई हैं।इसके अतिरिक्त अब मानसिक रोग पीड़ितों, नेत्रहीनों और बधिरों को भी कोविड-19 वैक्सीन लगाने का निर्देश जारी हुआ है। यह सभी लोग अपना दिव्यांग सर्टिफिकेट दिखाकर कोविन पोर्टल पर, आरोग्य सेतु एप पर या फिर किसी कॉमन सर्विस सेंटर में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह लोग यदि आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में समर्थ नहीं हैं, किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में जाकर आसानी से काउंटर पर पंजीकरण कराने के बाद वैक्सीन लगवा सकेंगे।

टिप्पणियाँ