क्षेत्रीय भाजपा विधायक करन सिंह पटेल का प्रतिनिधि विपिन पटेल भाजपा की छवि कर रहा है धूमिल।

 भू माफियो द्वारा जमीन पर कब्जे को लेकर पीड़ित बैठे अमरण अनशन पर


क्षेत्रीय भाजपा विधायक करन सिंह पटेल का प्रतिनिधि विपिन पटेल भाजपा की छवि  कर रहा है धूमिल।


गिरिराज शुक्ला,

बिंदकी फतेहपुर नगर के ललौली रोड स्थित गाटा संख्या 1034/44 तथा 44 / 25 जो जाफराबाद बाहरी क्षेत्र के अभिलेखों में दर्ज है जिस पर दबंग भूमाफिया सलीम हनीफ रेहाना तथा विधायक प्रतिनिधि विपिन पटेल द्वारा उक्त गाटा संख्या पर जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य करा रहा था जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने उप जिलाधिकारी जिलाधिकारी मुख्यमंत्री तक न्याय मांगने की गुहार लगाई परंतु सत्ता पक्ष के दबाव के चलते अधिकारियों द्वारा उन्हें न्याय नहीं दिलाया गया।

 जिसको लेकर बुधवार को पीड़ित मनीषा देवी राम प्रकाश राम नारायण विद्या यादव अंकित तिवारी आशा तिवारी विवादित भूखंड पर भूख हड़ताल पर बैठ गए प्रशासन को जानकारी होते ही हाथ पांव फूल गए मौके पर पहुंचकर तहसीलदार गणेश सिंह कोतवाली प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने अनशन कारियों को आश्वासन देते हुए आमरण अनशन धरना समाप्त करने की अपील की जिस पर पीड़ितों ने भू माफियाओं के खिलाफ मुकदमा तथा 145 की कार्रवाई होने के बाद ही आमरण अनशन खत्म करने की बात कही । गौरतलब बात यह है कि प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उनके द्वारा जबरन की गई कब्जे वाली जमीनों को मुक्त कराकर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई का फरमान जो जारी किया है परंतु उनका यह आदेश बिंदकी तहसील क्षेत्र के भू माफियाओं पर कुछ नहीं पड़ रहा है सत्ता पक्ष के दबाव में आकर शासन प्रशासन भू माफियाओं के सामने घुटने टेक रहे हैं जिसके चलते पीड़ितों को न्याय मिलना टेढ़ी खीर साबित हो रही है।।

टिप्पणियाँ