जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई संपन्न।
फतेहपुर 04 मार्च 2021
फतेहपुर,जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, ई-वेस्ट, वाटर क्वालिटी मैनेजमेंट, डिस्ट्रिक्ट इन्वारमेन्ट प्लान आदि पीकर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि कृत कार्यवाही का विवरण तत्काल प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध कराए । उन्होंने डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि वेटलैण्ड स्थलों में आगामी वृक्षारोपण के स्थलों के रूप में तालाबो के चारो ओर वृक्ष रोपित कराये जाए । उन्होंने कहा जिन विभागों द्वारा वृक्षारोपण हेतु जमीन का चिन्हांकन किया गया है वह फीडिंग का कार्य करा दे । उन्होंने ईओ को निर्देश दिए कि एमआरएफ ऑपरेशन चालू कराये जाए । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, डीसी मनरेगा पुतान सिंह, डीएफओ प्रसिद्ध नारायण राय, सीओ नगर, डीपीआरओ अजय आनंद सरोज, ईओ, जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, डीएचओ , अधिशाषी अभियंता सिंचाई सहित संबंधित उपस्थित रहे ।