राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नहीं 13 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नहीं 13 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन



फतेहपुर। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें 13 सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। जिसमें कहा गया ग्राम पंचायतों के सारे कार्य पंचायत राज अधिनियम से कराए जाएं। सामुदायिक शौचालयों की सफाई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से न कराई जाए। तथा ग्राम पंचायतों से लिया गया धन वापस किया जाए। वहीं कायाकल्प व स्कूल बाउंड्री आदि का पैसा शिक्षा विभाग से दिलाया जाए। तो स्कूलों का बिजली बिल बेसिक शिक्षा विभाग से लिए जाए। गांव की बिजली, पानी की टंकी आदि का बिजली का बिल ग्राम्य विकास विभाग से लिया जाए। ग्राम प्रधानों को ₹15000 मानदेय प्रतिमाह अलग मद बना कर दिया जाए। ग्राम पंचायतों के कार्यों में अनावश्यक दखलंदाजी ना की जाए। वहीं प्राथमिकता के तौर पर गांव का विकास करने दिया जाए। साथ ही शस्त्र लाइसेंस अनिवार्य रूप से प्रधानों को दिया जाए। वही प्रधानों का ₹25 लाख का बीमा सरकार की ओर से किया जाए। इसके साथ ही ग्राम प्रधान विवेकाधीन कोष की स्थापना की भी मांग प्रमुखता से उठाई गई। 

ज्ञापन देने वालों में अवधेश यादव, सौरभ सिंह, धर्मेंद्र कुमार, स्वामी शरण पाल, भोला शंकर द्विवेदी, धीरेंद्र सिंह, विजय सिंह, सुरेंद्र कुमार सहित तमाम अन्य प्रधान मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ