रोट्रेक्ट क्लब कानपुर स्टार का 24वां अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न

 रोट्रेक्ट क्लब कानपुर स्टार का 24वां अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न



कानपुर।रोट्रेक्ट क्लब कानपुर स्टार का 24 वाँ अधिष्ठापन समारोह क्लब के मुख्य सलाहकार राजीव अग्रवाल के निवास पर संम्पन्न हुऑ कार्यक्रम के मुख्य अथिति रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन मुकेश सिंघल जी थे 2020-21 के निवर्तमान अध्यक्ष रोट्रे जुबेर अहमद ने 2021-22 सत्र की अध्यक्षा रोट्रेक्टर अंजली श्रीवास्तव को कॉलर पहना कर औऱ क्लब चार्टर देकर चार्ज सौपा।

वर्तमान सचिव की जिम्मेदारी रोट्रे राहुल गुप्ता को निवर्तमान सचिव रोट्रे अतुल मिश्रा ने पिन बदलकर सौंपी । वाईस प्रेसिडेंट का चार्ज रोट्रे मक़सूद अहमद को दिया गया।

नव निर्वाचित अध्यक्षा ने नए बोर्ड मेम्बर्स की जानकारी दी तथा आने वाले साल में क्लब द्वारा किये जाने वाले कार्यो की भी जानकारी दी।निवर्तमान सचिव ने पिछले सत्र में किये गए कार्यों का लेखाजोखा  सबके सामने प्रस्तुत किया तथा

पिछले सत्र में अच्छा कार्य करने वाले मेम्बर्स को सम्मानित भी किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से रोटेरियन गौरव तिवारी, धनपत जैन, जितेंद्र गुप्ता, जिम्मी भाटिया, बी के त्रिपाठी,मनोज गुप्ता,सत्येंद्र वर्मा, तृप्ति दीक्षित,पुष्पेंद्र त्रिवेदी,योगेंद्र, कमल शर्मा, दीपक अग्रवाल, आशीष मिश्रा, देवांश, राहुल, मयंक,कपिलद्विवेदी,आँचल,नीलम,नवीन बाला,आशीष गुप्ता तथा अमन रहे।कार्यक्रम का संचालन क्लब के चीफ एडवाइजर रोटेरियन राजीव अग्रवाल ने किया।

रोटरी क्लब ऑफ कानपुर के नव निर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन सुशील चक तथा

विशिष्ट अतिथि पी डी आर आर आरती गोस्वामी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष, सचिव तथा क्लब के नए बोर्ड को बधाई दी,इस अवसर पर मंडल3120 के बनारस से पधारे रोटेरियन अजीत मेहरोत्रा ने अपनी शुभकामनाएं, रुद्रास की माला,रायला सर्टिफिकेट भेंट किए।कुछ नए सदस्यों को क्लब की सदस्यता प्रदान की गई,केक काटकर क्लब का जन्मदिन मनाया गया,कार्यक्रम मे मंडल मुख्यसचिव रोटेरियन योगेंद गोयल,कमल त्रिवेदी ने अपनी गरिमामयी उपस्थित दी,

कार्यक्रम को सफल बनाने में रोट्रे दीप्ति दीक्षित,, अरविंद कुमार, आशीष गुप्ता,जितेश सीरवानी,स्नेहा,सैयद निमान की भूमिका प्रमुख रही।

टिप्पणियाँ