उत्तर प्रदेश में साइबर अपराधियों की होगी 24 घंटे सख्त निगरानी:मुख्यमंत्री योगी ने दिये निर्देश
न्यूज़।उत्तर प्रदेश में साइबर अपराधियों की अब खैर नहीं। साइबर क्राइम थानों की ओर से 24 घंटे सख्त निगरानी हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खुले परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थानों की कार्रवाई में अब तक कुल 385 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके साढ़े पांच करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी की गयी है।इन थानों में अब तक कुल 528 अभियोग पंजीकृत हुए हैं, उनमें से 126 अभियोग निस्तारित करते हुए कार्यवाही की गयी है। महिलाओं के साथ होने वाले साइबर अपराधों के निस्तारण के लिए हर साइबर थाने में महिला साइबर क्राइम सेल भी संचालित हो रहा है। सभी थानों को पर्याप्त उपकरण व संसाधनों की व्यवस्था की गयी है। शासन ने 32 करोड़ 80 लाख रुपये की धनराशि दी, इससे डाटाबेस मैनेजमेंट, फारेंसिक टूल्स, डेटा एनेलिसिस साफ्टवेयर आदि की व्यवस्था की गई है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अब तक NCCRP पोर्टल पर कुल 49779 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनका निस्तारण संबंधित जिलों व साइबर क्राइम थानों की ओर से कराया जा रहा है।