कल शाम 4 बजे MP बोर्ड जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट

 कल शाम 4 बजे MP बोर्ड जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट



न्यूज़।मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Madhya Pradesh Board of Secondary Education, MPBSE) कल यानी कि 14 जुलाई को मैट्रिक परिणामों की घोषणा करेगा। एमपीबीएसई मैट्रिक परिणाम MPBSE की आधिकारिक साइट mpbse.nic.in पर घोषित किया जाएगा। वहीं इस संबंध में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक ट्वीट करके जानकारी दी है। इसके अनुसार, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हाईस्कूल (अंध, मूक बधिर श्रेणी) परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम 14 जुलाई को शाम 4 बजे घोषित किए जा रहे हैं।

आधिकारिक घोषणा के अनुसार, परिणाम कल शाम 4 बजे जारी किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा एमपी बोर्ड मैट्रिक के परिणाम मोबाइल ऐप एमपीबीएसई मोबाइल से डाउनलोड किए जा सकते हैं। वहीं एप्लीकेशन को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को रोल नंबर दर्ज करना होगा और सबमिट करना होगा और परिणाम मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

वहीं इस संबंध में मध्य स्कूल एजुकेशन डिर्पाटमेंट ने COVID-19 मामलों को देखते हुए सीबीएई बोर्ड कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। बोर्ड द्वारा जारी इवैल्यूएशन क्राइटेरिया के अनुसार, कक्षा 10 के छात्रों का मूल्यांकन उनके मिड-टर्म परीक्षा या प्री-बोर्ड, यूनिट टेस्ट में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा। छात्रों का मूल्यांकन प्रत्येक विषय के लिए 100 अंकों में से किया जाएगा। स्टूडेंट्स ध्यान दें, 10वीं में छात्रों का रिजल्ट प्री-बोर्ड्स को 50 फीसदी वेटेज, यूनिट टेस्ट को 30 फीसदी और इंटरनल असेसमेंट को 20 फीसदी वेटेज मिलेगा। बोर्ड के परिणामों में स्कूलों के पिछले तीन वर्षों के प्रदर्शन पर विचार किया जाएगा। वहीं रिजल्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ