सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सदस्य ने 4 दिन की बच्ची के लिए किया रक्तदान
फतेहपुर। जेके चिल्ड्रन अस्पताल में भर्ती 4 दिन की एक बच्ची के लिए सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ने रक्तदान किया अंकारी के अनुसार बेबी उर्फ चांदनी पुत्री सद्दाम निवासी छिवलहा जिसकी उम्र 4 दिन की है जो जे के उमराव चिल्ड्रेन अस्पताल में एडमिट है मरीज बेबी आफ चांदनी की प्लेटलेट्स काफी कम है डॉक्टर ने मरीज को बी पॉजिटिव प्लेटलेट्स की आवश्यकता बताई आभा ब्लड बैंक में बी पॉजिटिव प्लेटलेट्स न होने के कारण मरीज के अटेंडर मो इमरान काफी परेशान थे तभी अटेंडर को सर्व फार ह्यूमैनिटी का नंबर मिला अटेंडर इमरान ने कॉल कर के परेशानी बताई अटेंडर इमरान तुरन्त बी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता है तुरंत टीम से गुरमीत सिंह जे के उमराव पहुचे और केस वेरिफाई किया और केस ग्रुप में डाला तुरन्त दीपक चौधरी भैया जो कि न्यू टीचर्स कॉलोनी फतेहपुर में रहते है तुरंत रात आभा ब्लड बैंक फतेहपुर पहुचे और मरीज बेबी आफ चांदनी के लिए अपना बी पॉजिटिव रक्तदान किया मरीज के अटेंडेंर के दोस्त इसरार ने अपना रक्तदान कर संस्था को डोनर कार्ड उपलब्ध करवाया जिससे समय ने किसी और की मदद हो सके। टीम से गुरमीत सिंह, शोभित, अटेंडर इमरान ब्लड बैंक से राजेश संगीता देवी उपस्थित रहे ।