इन्श्योरेंस प्रीमियम में छूट के नाम पर करते थे ठगी, तेलंगाना पुलिस ने उठाया

 इन्श्योरेंस प्रीमियम में छूट के नाम पर करते थे ठगी, तेलंगाना पुलिस ने उठाया



कानपुर।बर्रा में इंश्योरेंस प्रीमियम में छूट के नाम पर बीमा धारकों से रकम हड़प कर धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठगों को तेलंगाना पुलिस कस्टडी रिमांड पर ले गई है। आरोपितों ने तेलंगाना के महबूबनगर जिला अंतर्गत साइबराबाद थानाक्षेत्र में भी ऐसी ही घटना को अंजाम दिया था।

बर्रा के तात्याटोपे नगर निवासी अमित गुप्ता के साथ 15 अप्रैल 2021 को इंश्योरेंस का प्रीमियम जमा करने के नाम पर 51 हजार रुपये की ठगी हुई थी। जांच में क्राइम ब्रांच के हत्थे लोगों को इंश्योरेंस प्रीमियम के नाम पर ठगने वाला गिरोह हत्थे चढ़ा था। क्राइम ब्रांच ने सर्विलांस की मदद से लखनऊ में छापेमारी करके डलमऊ रायबरेली निवासी वरुण, उसके भाई करन, उत्तम नगर दिल्ली निवासी करन शर्मा व अमन, दिल्ली के आशीष कनौजिया उर्फ जटायु, इटावा के घटिया अजमत अली निवासी शिवम उर्फ फई को गिरफ्तार किया था। इनके पास से एक लैपटाप, चार एटीएम कार्ड, 15 मोबाइल चार्जर, आठ मोबाइल, 7440 रुपये नकद, 11 सिमकार्ड बरामद हुए थे। आरोपितों के 33 बैंक खातों के बारे में जानकारी हुई थी। इनमें से पांच खाते ही ट्रेस हो पाए थे। इनसे 27 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया था।

पुलिस के मुताबिक, साइबराबाद थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे से लिंक निकलने के बाद वहां की पुलिस ने आरोपितों के कस्टडी रिमांड की अर्जी न्यायालय में जून के अंतिम सप्ताह में दाखिल की थी। इससे पहले पुलिस ने क्राइम ब्रांच से भी संपर्क किया था। पता चला था कि शातिरों ने वर्ष 2020 में इसी तरह वहां भी ठगी की थी। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, छानबीन में सामने आया था कि दोनों जगहों पर ठगी में एक ही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया था। लेनदेन वाला बैंक खाता भी एक ही था। ठग गैंग के सदस्य प्रदेश में कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद के साथ ही दिल्ली, आंध्र प्रदेश में ठगी की कई घटनाएं कर चुके हैं। इनमें उप्र, उत्तराखंड के देहरादून व महाराष्ट्र के पुणे की बैंक शाखाओं के 33 बैंक खातों का इस्तेमाल किया था। एसीपी गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि तेलंगाना से कनेक्शन निकलने के बाद साइबराबाद थाना पुलिस सभी आरोपितों को बी-वारंट पर ले गई है। कस्टडी रिमांड समाप्त होने पर उन्हें वापस लाया जाएगा।

टिप्पणियाँ