स्थापना दिवस एवं कोविड काल से निजात के लिए मानस का अखण्ड पाठ शुरु

 स्थापना दिवस एवं कोविड काल से निजात के लिए मानस का अखण्ड पाठ शुरु



सीपीएस के प्रबंधतंत्र ने की अनूठी पहल, साथ में विशेष अनुष्ठान भी


फतेहपुर। चिल्ड्रेन पब्लिक सी. से. स्कूल के स्थापना दिवस मौक़े पर विद्यालय परिसर में विस्तारित ढंग से राम चरित मानस का अखण्ड पाठ शुरु हुआ। अखण्ड पाठ के प्रारम्भ में एक अनुष्ठान करके ईश्वर से जनमानस को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के जानलेवा संक्रमण से निजात दिलाने की प्रार्थना की गई।

सोसाइटी ऑफ चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की मुखिया श्यामा कुमारी एवं प्रबन्धक दादा सुनील श्रीवास्तव व श्रीमती रेखा श्रीवास्तव की प्रेरणा से सीपीएस की निदेशक प्राची श्रीवास्तव एवं संचालक संजय श्रीवास्तव (इंजीनियर्स एसोसिएट) द्वारा इस विस्तारित आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं।

आयोजको ने बताया कि 14 जुलाई को सीपीएस का स्थापना दिवस होता है। कोविड संक्रमण काल के मद्देनजर अन्य कोई आयोजन न करके सिर्फ़ और सिर्फ़ ईश्वर की आराधना के उद्देश्य से राम चरित मानस के अखण्ड पाठ का अनुष्ठान किया गया है। जिसका कल समापन होगा।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ साथ, प्रधानाचार्य अम्बरीश सिंह, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम शरण अवस्थी, सदानंद मिश्रा, हीरामणि तिवारी, शिक्षा क्षेत्र की नामचीन हस्तियां, पत्रकार आदि मौजूद रहें।

टिप्पणियाँ