विचाराधीन बंदी की मौत पर होगी न्यायिक जांच
फतेहपुर।रोमा गुप्ता अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जेल अधीक्षक जिला कारागार फतेहपुर द्वारा प्रेषित पत्र संख्या 202/बन्दी मृत्यु/2019 दिनाँक 11.10.2019 में यह तथ्य अंकित है कि विचाराधीन मृतक बन्दी बिहारी उर्फ नग्गन पुत्र आहत अली उम्र 41 वर्ष निवासी मंडवा, थाना सुल्तानपुर घोष, जनपद फतेहपुर मु0अ0स0 02/19 धारा 380, 411 भ0द0सं0 थाना जीआरपी फतेहपुर एवं मु0अ0स0 06/19 अंतर्गत धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी फतेहपुर के अंतर्गत निरुद्ध था , की मृत्यु दिनाँक 11अक्टूबर 2019 को मेडिकल कालेज कानपुर में दौरान उपचार हो गयी थी, जिसके संबंध में जांच की अपेक्षा की गयी है । मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फतेहपुर के आदेश दिनांकित 18.06.2021 के अनुपालन में उपरोक्त विचाराधीन मृतक बन्दी की मृत्यु के संबंध में न्यायिक जांच अधोहस्ताक्षरी के द्वारा सम्पादित की जा रही है । उक्त मृत्यु के बाबत यदि किसी व्यक्ति को कोई साक्ष्य अथवा प्रलेख प्रस्तुत करना है तो वह दिनाँक 06.08.2021 को न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोर्ट संख्या-02, फतेहपुर में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है ।