छिवलहा ब्यापार मण्डल ने सउद अहमद को महामंत्री बनाकर जोरदार स्वागत किया
फतेहपुर। समाजसेवी व प्रमुख व्यवसाई सउद अहमद को छिवलहा उद्योग व्यापार मंडल का महामंत्री बनाए जाने पर छिवलहा व्यापार मण्ड़ल के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता ब्यापार मण्डल संस्थापक राकेश दत्त द्विवेदी ने किया तथा मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के संरछक श्रीराम सोनी तथा रामबाबू गुप्ता रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्यापार मण्डल अध्यक्ष कमलेश गुप्ता ने ईश वंदना से किया जिसके बाद ब्यापार मण्डल के समस्त पदाधिकारियों द्वारा सउद अहमद का माल्यार्पण किया। इस मौके पर सउद अहमद ने कहा कि मेरे जैसे छोटे व्यापारी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर जो विश्वास छिवलहा उद्योग व्यापार मंडल ने जताया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और व्यापारी हित में सदैव संघर्ष करूंगा मुख्य अतिथि श्रीराम सोनी तथा रामबाबू गुप्ता ने कहा कि सउद अहमद शालीन व मृदुभाषी होने के साथ व्यापारी हित में कार्य करेंगे। इनके इन्हीं संघर्ष व ईमानदारी को देखते हुए छिवलहा उद्योग व्यापार मंडल का महामंत्री नियुक्त किया गया है। ब्यापार मण्डल अध्यक्ष कमलेश गुप्ता ने कहा कि यह व्यापार मण्डल के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि हमारे ही बीच के सउद अहमद को छिवलहा उद्योग व्यापार मंडल का महामंत्री बनाया गया है। उक्त अवसर पर ब्यापार मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गुप्ता, ब्यापार मण्डल कोषाध्यक्ष राजेश केसरवानी, ब्यापार मण्डल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार तथा अभिनेष गुप्ता,युवा उपाध्यक्ष पप्पू यादव,ब्यापार मण्डल प्रवक्ता नवरंग सिंह यादव, ब्यापार मण्डल संगठन मंत्री ज्ञान सिंह यादव,ब्यापार मण्डल सलाहकार जसवंत सिंह यादव को माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया तथा इन लोगों ने अपने उद्बोधन में नवनियुक्त महामंत्री सउद अहमद को बधाई दिया। अन्त में महामंत्री सउद अहमद ने समस्त आगन्तुको के प्रति आभार ज्ञापित किया।