खागा तहसील सभागार में किया गया संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
फतेहपुर।शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम, तृतीय मंगलवार के स्थान पर अब कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रथम व तृतीय शनिवार को "संम्पूर्ण समाधान दिवस" का आयोजन किया जाएगा, के क्रम में संम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील खागा के सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ । आज के संम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र 106 के सापेक्ष मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा 13 प्रार्थना पत्रो का निस्तारण कर दिया गया । प्रभारी जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान दिवस में फरियादियों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रो में मौके पर जाकर गुणवत्ता के साथ फरियादी के सामने निस्तारण की कार्यवाही की जाए ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आशीष कुमार, सीओ खागा जी0डी0 मिश्रा, तहसीलदार शशिभूषण मिश्र, जिला कृषि अधिकारी ब्रजेश सिंह, जिला समाज कल्याण के0एस0 मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी, जिला उद्यान अधिकारी रामसिंह समस्त खंण्ड विकास अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।