सीएमओ ने कोविड हॉस्पिटल के ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण
दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बिंदकी फतेहपुर।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बने कोविड हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया खासकर ऑक्सीजन प्लांट को देखा तथा लगाई गई पाइप लाइनों को भी देखा तथा मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए
गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र सिंह नगर के तहसील रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया खासकर बन रहे ऑक्सीजन प्लांट को देखा इसके अलावा हॉस्पिटल के वार्डो में लगे ऑक्सीजन पाइप लाइन को भी देखा तथा वार्डों के अंदर की गई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया उन्होंने कहा की कोरोनावायरस की तीसरी लहर की आने की संभावना को देखते हुए व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गई है ताकि कोई परेशानी ना हो पाए उन्होंने कहा जल्द ही आप सीजन प्लांट चालू हो जाएगा और कोरोना से संबंधित यदि किसी भी मरीज को ऑक्सीजन लेवल कम होता है तो उसे यहां पर तुरंत आग सीजन उपलब्ध कराई जाएगी ताकि उसके जीवन की रक्षा की जा सके इस मौके पर डिप्टी सीएमओ एसपी जौहरी डॉ आर के सिंह डॉक्टर बी पी सिंह नोडल प्रभारी डॉ धर्मेंद्र सिंह से तमाम लोग मौजूद रहे