लड़की के साथ अश्लील हरकतों से परेशान होकर महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
संवाददाता बाँदा।न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित परिवार, पड़ोस का रहने वाला युवक पुत्री से करता है अश्लील हरकत मना करने पर करता है जातिसूचक शब्दों का प्रयोग और गाली गलौज, पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस पर कार्यवाही ना करने का लगाया आरोप पूरा मामला राजनगर निवासी थाना अतर्रा जनपद बांदा का है जहां पर पीड़ित महिला के मुताबिक बबलू यादव पुत्र दुर्गा यादव निवासी राज नगर अतर्रा के द्वारा उसकी लड़की को रास्ते में आने जाने वह घर के दरवाजे में खड़ा होकर अश्लील हरकतें करता है वह गाली गलौज करता है जिससे परेशान होकर महिला ने उसकी शिकायत अतर्रा थाना में लेकर गई थी जहां पर महिला ने आरोप लगाया है कि महिला की एफआईआर नहीं दर्ज की गई जिस पर महिला ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित ने मांग की है कि उपरोक्त व्यक्ति बबलू यादव के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि हमारी बेटियां सुरक्षित रह सके बच्चियों को अकेले आने जाने में डर बना रहता है कहीं कोई हरकत ना कर बैठे इसलिए कानूनी कार्रवाई होना अति आवश्यक है।