अंश ट्रेडिंग कंपनी रानी कॉलोनी निकट सीओ सिटी ऑफिस का फीता काट कर किया गया शुभारंभ।
जनपद फतेहपुर। अंश ट्रेडिंग कंपनी रानी कॉलोनी निकट सीओ सिटी ऑफिस का फीता काट कर किया गया शुभारंभ आपको बताते चलें कि जहां जनपद में तमाम कंपनियों के प्रोडक्ट फुटकर व होलसेल बेचे जा रहे हैं वही सदर कोतवाली क्षेत्र के रानी कॉलोनी निकट सीओ सिटी ऑफिस के पास डाबर हाइजीन प्रोडक्ट की होलसेल मार्केटिंग के लिए नए ऑफिस व गोदाम का उद्घाटन किया गया। इस होलसेल काउन्टर में डाबर कंपनी से संबंधित समस्त उत्पाद चाहे वह किसी भी प्रकार का उत्पाद जो कि डाबर कंपनी बनाती है उससे संबंधित शहर के रानी कॉलोनी में प्रोपराइटर विवेक कुमार श्रीवास्तव के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। समस्त प्रोडक्ट की क्वालिटी व क्वांटिटी उच्च कोटि के होंगे।
सामान की भारी से भारी मात्रा की खरीददारी अंश ट्रेडिंग कंपनी से सहजता से की जा सकती है। कंपनी के उदघाटन समारोह में न्यूज़ ऑफ फतेहपुर के संपादक नरेंद्र श्रीवास्तव, जिला ब्यूरो विकास श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव सुशील कुमार तिवारी, ज्ञान सिंह, अंश श्रीवास्तव, अंशिका श्रीवास्तव, सांची, छवि मनु आदि तमाम लोग मौजूद रहे।