राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत नवनिर्वाचित प्रधानों को दिया गया एक दिवसीय ऑनलाईन प्रशिक्षण

 राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत नवनिर्वाचित प्रधानों को दिया गया एक दिवसीय ऑनलाईन प्रशिक्षण



 बिंदकी फतेहपुर।विकासखंड अमौली के डिघरुवा ग्राम सभा  के मजरे रूसिया में  प्रधान प्रशिक्षण शिविर लगाया गया जिसमें प्रधानों को स्वास्थ्य शिक्षा एवं महिला बाल विकास को बल देने का प्रयास किया गया एडीओ पंचायत के द्वारा समस्त प्रधानों को कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार ढंग से बताया गया ।प्रत्येक कार्य में किस प्रकार से टीम गठित की जाती है टीम मेंबर कितने होते हैं और किस-किस जाति विशेष के लिए जाते हैं ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संजय सिंह उमराव ने बताया कि इस कार्यक्रम से प्रधानों में जागरूकता का विकास होगा एवं नवनिर्वाचित प्रधान अपने अपने कार्यों को बेहतर तरीके से समझ कर अपने अपने क्षेत्र का संपूर्ण विकास करवाएंगे ।उन्होंने बताया कि हर प्रधान को अपने अपने अधिकारों के बारे में विस्तार ढंग से जानकारी दी गई है ।अपनी अपनी ग्राम सभा में किस प्रकार से समितियों का गठन करना है। इस बार एवं ही प्रमुखता से बताया गया है कि कार्यक्रम के अंत में संजय सिंह उमराव ने प्रत्येक प्रधानों को डायरी और पेन एवं मास्क बांट कर माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख तौर से देवरी बुजुर्ग प्रधान गौरव त्रिवेदी, बसफ़रा प्रधान  संध्या देवी प्रतिनिधि राकेश यादव, दरियापुर छेदिया प्रधान  अरविंद वर्मा,  नसेनिया प्रधान  नवल किशोर आदि तीन न्याय पंचायतों के विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान गण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ