शार्ट सर्किट से लगी आग, गुमटी जलकर हुए खाक लगभग सवा दो लाख का हुआ नुकसान

 शार्ट सर्किट से लगी आग, गुमटी जलकर हुए खाक लगभग सवा दो लाख का हुआ नुकसान                             



फतेहपुर।ललौली थाना क्षेत्र के कोंडार में लगभग 12:00 रात ग्रामसभा कोंडार में शॉर्ट सर्किट से एक गुमटी में आग लग गई जिसमें करीब सवा दो लाख का हुआ नुकसान कूलर सहित नगद 15000 जले। जानकारी के अनुसार कोडार गांव निवासी पंकज सिंह पुत्र भूरा सिंह गांव में किराने की दुकान किए हुए हैं जिसमें आग लग गई और सब कुछ जल गया  पीड़ित पंकज सिंह ने बताया की गुमटी के नजदीक लोगों ने मिलकर कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया हालांकि मौके में ना ही पुलिस प्रशासन पहुंचा और ना ही फायर ब्रिगेड पंकज सिंह ने बताया कि यह ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत की पांचवी ऐसी घटना है जहां समय से फायर ब्रिगेड ना पहुंचने की वजह से भारी नुकसान का सामना करना पड़ा हालांकि इस विषय में कई दफा क्षेत्रीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों से थाना परिसर में एक फायर ब्रिगेड होने की मांग की लेकिन अभी तक संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली , पंकज सिंह ने सुबह होते ही थाना परिसर में  लिखित तहरीर दी।

टिप्पणियाँ