मंदिर के इर्द-गिर्द किया कब्जा, बनवा दिया शौचालय

 मंदिर के इर्द-गिर्द किया कब्जा, बनवा दिया शौचालय



स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल


ग्रामीणों के अनुसार हो सकता है खूनी संघर्ष


गांव के ही एक वकील द्वारा किया गया निंदनीय कार्य


फतेहपुर।देश एवं प्रदेश में बीजेपी सरकार होने के बावजूद मंदिर की जमीनों का या उसके इर्द-गिर्द लोग कब्जा करने से भी नहीं मानते।

मंदिर के चारों ओर बाउंड्री करवा कर मंदिर में किया जा रहा कब्जा गांव की महिला ने जब शिकायत की तो शांति भंग की कार्यवाही में महिला का करवा दिया गया चालान। जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदनपुर में रहने वाली रीता देवी के मुताबिक यह मंदिर काली माता का है गांव के पूर्वजों ने इस मंदिर को लगभग डेढ़ सौ वर्ष पूर्व बनवाया था जिसमें उस जमाने में प्रयोग की जाने वाली ककई ईट का भी प्रयोग किया गया है।

ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम ही रहने वाले एक दबंग वकील द्वारा मंदिर के इर्द-गिर्द पूर्णतया कब्जा कर लिया गया है तथा मंदिर के पास ही शौचालय निर्माण भी करवा दिया गया है। जिला प्रशासन को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कब्जे को कोई नहीं खाली करा पा रहा है। रीता देवी ने मन्नत मांगी थी कि यदि मेरी मनोकामना पूरी हो जाएगी तो मैं मंदिर में सुंदरीकरण का कार्य करवाऊंगी।मन्नत तो कब की पूरी हो गई परंतु जब मंदिर निर्माण कार्य करवाया जाना था तभी गांव के ही एक वकील द्वारा कार्य को रुकवा दिया गया एवं बताया गया कि यहां पर कोई निर्माण नहीं करवाएगा अन्यथा परिणाम बुरा होगा।पीड़िता ने जिलाधिकारी महोदय, उप जिलाधिकारी महोदय को लिखित में प्रार्थना पत्र भी दिया परंतु आज दिन तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है उल्टा पीड़िता व उसके पति को शांति भंग की कार्यवाही में फंसाकर चालान भी कर दिया गया।

देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन मंदिर के आसपास का अवैध कब्जा खत्म करवा पाता है या नहीं।

टिप्पणियाँ