जमीनी विवाद में दबंगों ने पिता पुत्र को पीटा
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम थरीवा में सोमवार की देर शाम जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पिता-पुत्र घायल हो गए जिन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया।
जानकारी के अनुसार थरीवा गांव निवासी स्वर्गीय झूरी का 50 वर्षीय पुत्र छोटेलाल गांव के ही ग्राम प्रधान देवनाथ पुत्र हीरालाल से जमीनी विवाद चला आ रहा है बताते हैं कि कल शाम ग्राम प्रधान गांव के ही शालू पुत्र बदलू राधेश्याम व अरविंद पुत्र देवनाथ ने मिलकर छोटेलाल उसके दोनों पुत्र दिलीप व दीपू को लाठी-डंडों से पीट कर घायल कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।