सफाई कर्मी व मनरेगा मेट की नियुक्ति के लिए दर - दर भटक रही स्वयं सहायता समूह की महिलायें
समूह की महिलाओं द्वारा भर्ती मे फेरबदल करने का लगाया गंभीर आरोप
ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी से सांठगांठ कर सर्वजनिक सौचालय व मनरेगा मेट मे नियुक्त समूह की महिलाओं को फेरबदल करने में निभा रहे अपनी अहम भूमिका
फतेहपुर। विजयीपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा खेमकरनपुर बसई का है जहां पर 3 वर्ष से भुइया बाबा महिला स्वयं सहायता समूह बैंक ऑफ बड़ौदा टेनी से संचालित हो रहा जिस समूह की महिलाओं को सर्वजनिक सौचालय व मनरेगा मेट के पद की पूर्व में नियुक्त कर लिस्ट में नाम शामिल किए जा चुके थे जबकि आवेदक किसी समूह की सदस्य होना चाहिए और गरीब आर्थिक की होनी चाहिए प्रार्थिनी सभी अर्हतो को पूर्ण करती है।
मौका देख चौका मारने की फिराक में प्रधान व सेक्रेटरी से सांठगांठ कर फायदा लेने की पूर्ण तैयारी में "अनीता देवी पत्नी अरविंद कुमार पुत्र रामगोपाल (लेखपाल)" जोकि वर्तमान समय में किसी भी समूह की सदस्या नहीं है जबकि चॉकलेट के सहारे कोई कार्य कराना असंभव नहीं है।
इस संबंध में जब सेक्रेटरी हेमंत सिंह से बात की गई तो बताया गया कि हां नाम तो भरे गए हैं हमें पहले नहीं पता था कि इनका पूर्व में नाम भरा जा चुका है अब प्रैक्टिकल करा कर ही फाइनल किया जाएगा।
भुईया बाबा महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा नियुक्त में गड़बड़ी करने के संबंध में विकास खंड अधिकारी गोपीनाथ पाठक से लिखित शिकायत पत्र देकर पूर्व में नियुक्त की गई महिलाओं नियुक्त करने की मांग की और गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की विकास खंड अधिकारी गोपीनाथ पाठक द्वारा सही जांच करा कर और न्याय दिलाने व दोषी पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।