ज्वेलर्स की दुकान में नकब लगाकर लाखों की चोरी
जहानाबाद(फतेहपुर)।उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश की सम्बद्ध इकाई जहानाबाद व्यापार मण्डल के पदाधिकारी मनोज कुमार,प्रतिष्ठान अनिकेत कुमार मुरली ज्वैलर्स लालूगंज जहानाबाद रात लगभग 2 बजे दुकान की नकब काटकर चोरों ने दुकान में रखी 15 किलो चांदी व अन्य जेवरात नगद राशि चोरी करके ले गये,दुकान में लगा सी सी टी वी कैमरे में तीन चोरों सहित घटना की पुष्टि हो रही है कई लाखो की चोरी से व्यापारियों में दहशत की स्थित बनी है, जहानाबाद व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष मयंक ओमर द्वारा उद्योग व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा को सूचना प्राप्त हुई,जिस पर संस्थापक अध्यक्ष ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी से अवगत कराते घटना स्थल के निरीक्षण का निवेदन करते घटना के खुलासे, अपराधियो की गिरप्तारी, व चोरी गए माल की बरामदगी की मांग की,निवेदन किया व्यापारियों के यहां लगातार हो रही चोरियों से एक तरफ व्यापारियों में दहशत व्याप्त है,वही दूसरी तरफ रोष व आक्रोश पनप रहा है,उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश व्यापारियों की रक्षा सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन से मांग करता है व्यापारियों के यहां हुई समस्त घटनाओं का खुलासा किया जाए अपराधियो को दण्डित किया जाए,चोरी गए माल की बरामदगी हो,रक्षा व सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाए ताकि भविष्य में व्यापारियों के यहां घटना न हो सके।