गरीब असहाय नेत्रहीन व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं जाने के सम्बन्ध में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र
संवाददाता बाँदा।नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मोहन साहू के द्वारा बताया गया कि रंजीत अपनी पत्नी ममता एवं तीन छोटे-छोटे बच्चो के साथ नये ओवर ब्रिज के ऊपर बैठकर भीख मांग कर अपने परिवार का गुजर बसर कर रहा हैं। यह व्यक्ति व इसकी पत्नी दोनो ही नेत्रहीन है, इनके तीन छोटे-छोट मासूम बच्चे है। इस नेत्रहीन दंपत्तियों की बड़ी बेटी उम्र लगभग 05 वर्ष के साथ अराजक तत्वों के द्वारा कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे दिया जाये। शासन द्वारा गरीब असहायों की मदद हेतु अनेकों योजनाएं संचालित है। मोहन साहू द्वारा बताया गया कि मैं भी इस गरीब व्यक्ति के घर जाकर कुछ आर्थिक मदद करूगां साथ ही इस व्यक्ति के परिवार को सरकार द्वारा 1000/-रू0 की आर्थिक मदद वाला नगर पालिका से फार्म भरवाकर इसका खाता खुलवाऊंगा। अतः आपसे भी अपेक्षा है कि अपने स्तर प्रकरण का संज्ञान लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर उक्त गरीब असहाय एवं नेत्रहीन दंपत्ति को चल रही सरकारी योजनाओं का लाभ देते हुए उक्त परिवार को आर्थिक सहायता एवं सुरक्षा प्रदान करने का कष्ट करें। जिससे उक्त व्यक्ति अपना जीवन यापन व अपने बच्चों का सुरक्षा पूर्वक पालन पोषण कर सकें।