शासन ने की चार श्रम न्यायालयों में पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति
कानपुर।शासन ने प्रदेश के 2 औद्योगिक न्यायाधिकरणों और चार श्रम न्यायालयों में नए पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए है। इस बारे में श्रम विभाग द्वारा शासनादेश भी जारी कर दिया गया है इन अधिकारियों का कार्यकाल पद ग्रहण करने से 3 वर्ष का होगा । शासन ने दिनेश कुमार सिंह-1 (सेवानिवृत्त) को औद्योगिक न्यायाधिकरण प्रयागराज और न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार- 2 (सेवानिवृत्त) को औद्योगिक न्यायाधिकरण मेरठ का पीठासीन अधिकारी बनाया है । सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशेष शर्मा को श्रम न्यायालय रामपुर सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार सिंह-3 को श्रम न्यायालय झांसी तथा सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यवीर सिंह को श्रम न्यायालय बरेली और सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामबरन सरोज को श्रम न्यायालय वाराणसी का पीठासीन अधिकारी बनाया है।