बहन को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा है भाई दहेज के लालच में ससुराली जनों ने कर दी थी फांसी लगाकर हत्या

 बहन को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा है भाई दहेज के लालच में ससुराली जनों ने कर दी थी फांसी लगाकर हत्या



संवाददाता बांदा :- पूरा मामला ग्राम- जमनीपुरवा,अंश तिन्दवारा, थाना-कोतवाली नगर, का है जहां पर पीड़ित राजबहादुर ग्राम शिजहारी थाना कालिंजर की  बहन रानी को उसके ससुरालीजन पति राघवेन्द्र, ससुर सुलखान, चचिया ससुर मलखान, देवर पुष्पेन्द्र, सास श्रीमती मीरा तथा मध्यस्थ धीरज राजपूत दहेज में मोटर साइकिल, एक भैंस तथा सोने की जंजीर मांगते रहे हैं। दहेज में उक्त सामान न मिलने के कारण इन लोगों ने मेरी बहन रानी को दिनांक 28.02.2021 को गले में फांसी

लगाकर मार डाला था, जिसका मुकदमा थाना कोतवाली नगर, बाँदा में अन्तर्गत  दहेज प्रतिषेध अधिनियम का कायम किया गया था, जिनमें अभियुक्तगण राघवेन्द्र, सुलखान तथा श्रीमती मीरा की गिरफ्तारी हो चुकी है। पीड़ित का आरोप है किअभियुक्तगण मलखान, पुष्पेन्द्र तथा धीरज राजपूत को  पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। प्रार्थी पहले भी दिनांक 28.06.2021 को इसीआशय का प्रार्थना पत्र दे चुका  उक्त अभियुक्तगण मलखान व पुष्पेन्द्र तथा धीरजराजपूत प्रार्थी वादी को तमंचा व लाठी डंडे से मारने को धमकाते हैं तथा मुकदमा वापस लेनेकी धमकी देते हैं। ऐसी हालत में इन शेष अभियुक्तों की तुरन्त गिरफ्तारी आवश्यक है।अन्यथा यह लोग कोई भी गम्भीर वारदात प्रार्थी के साथ कर सकते हैं।शेष अभियुक्तगण 

अविलम्ब गिरफ्तार करके सबके विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित करवाने की मांग की है

टिप्पणियाँ