पिछले एक सप्ताह से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं कई गांव के लोग
ललौली (फतेहपुर)। बिजली आपूर्ति की समस्या से एक सप्ताह से जूझ रहे हैं लगभग एक दर्जन गांव बहुवा उप केंद्र से ललौली फीडर में कई गांव बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं आए दिन फाल्ट को लेकर अधिकारी पल्ला झाड़ लेते हैं एक सप्ताह से गौरी महना ललौली कोडार दसौली उरौली अढावल महा खेड़ा बंधवा आदि लगभग एक दर्जन गांव ऐसी गर्मी भरी उमस में बेहाल है एस एस ओ संजय द्वारा बताया गया की ऐसी परिस्थिति में ओवरलोड होने के कारण हम बिजली सप्लाई नहीं दे पा रहे हैं जिससे इन गांव में पानी की भी समस्या है जिससे खेती नहीं हो पा रही पथरी कैनाल का तो यह हाल है कि कई महीनों से बिजली की समस्या से पानी की सप्लाई नहीं हो सकती जो नहर के किनारे की खेती भी सूख गई राम भरोसे निषाद राम प्रसाद निषाद बदली निषाद पप्पू गंगाचरण इन सब लोगों को कहना है करो ना के इस महामारी में हम लोग परदेस ना जा कर अपनी खेती कर बच्चों का पालन पोषण कर सकते थे परंतु बिजली ने इतना मजबूर कर दिया खेत में डाले हुए वीजा का पैसा भी नहीं निकल पा रहा ऐसी परिस्थिति में कैसे हो पाए जीवन यापन नहीं हो पा रही जल निगम की आपूर्ति बाधित पड़ी है।