नहर में मिले शव की शिनाख्त
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के राधानगर स्थित नहर पुलिया से मिले अज्ञात 40 वर्षीय शव की शिनाख्त पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का भाई अजय ने विनोद पुत्र स्व0 दशरथ निवासी नप्पी का हाता दुर्गानगर कालोनी हरिहरगंज के रूप में करते हुये बताया कि उसका भाई आईजीएल गैस पम्प पाइप कम्पनी में काम करता था। और तेईस तारीख को डयूटी खत्म करने के बाद घर वापस आ रहा था तभी लापता हो गया था। उसने बताया कि 24 जुलाई को कोतवाली में अपने भाई की गुमसुदगी की रिर्पोट दर्ज करायी थी। रविवार को समाचार पत्र में अज्ञात शव की खबर पढकर शिनाख्त करने के लिये पोस्टमार्टम हाउस आये जहा उसका भाई विनोद का शव निकला मृतक के भाई ने हत्या का शक जाहिर करते हुये बताया कि उसकी हत्या करने के बाद शव को नहर में फेक दिया था। मृतक के शरीर में गले व मुह में चोटो के निशान मिले है। इससे हत्या की आंशका हो रही है। वही पुलिस पोस्ट मार्टम रिर्पोट की प्रतीक्षा कर रही है।