प्रधान हेमलता पटेल ने गाँव में कैम्प लगवाकर कोविड टीकाकरण शिविर का किया आयोजन

 प्रधान हेमलता पटेल ने गाँव में कैम्प लगवाकर कोविड टीकाकरण शिविर का किया आयोजन 



स्थानीय लोगों में रहा खासा उत्साह, बढ़ चढ़ कर  लोगों ने लगवाया कोविड सुरक्षा टीका 


फतेहपुर। ब्लॉक बहुआ के सुजानपुर में कैम्प लगवाकर प्रधान हेमलता पटेल ने ग्राम वासियों को कोविड-19 से बचाव को लेकर टीकाकरण शिविर का आयोजन कराया । टीकाकरण शिविर में 18 वर्ष के युवाओं को लगभग 110 युवाओं को कोविड-19 का टीका लिया। साथ ही 45 वर्ष के 40 लोगों को टीका लगाए गए। टीकाकरण टीम में सीएचओ बहुआ पीएचसी कमल सिंह,  एएनएम निर्मला देवी, आंगनबाडी रामदुलारी देवी, आशा बहू रश्मी पटेल और प्रेम कुमारी,सम्मिलित रहीं | वही इस टीकाकरण शिविर को सफल बनाने में ग्राम प्रधान हेमलता पटेल के साथ ग्राम पंचायत के मेंबर एवं स्थानीय ग्राम वासी निर्भय सिंह, धर्मेंद्र कुमार,  जैकी पटेल, मुकुल पटेल, सत्यम गोपाल,  दीपक पटेल, शुभम,सीमा, रंजना, सुमन, प्रीती आदि मौजूद रहीं | लोगों ने बढ़ चढ़ कर इस कोविड टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेकर टीका लगवाया |

टिप्पणियाँ