सावन के पहले सोमवार के दिन दो परिवारों में मातम

 सावन के पहले सोमवार के दिन दो परिवारों में मातम 


गंगा नहाने गये तीन दोस्त एक बचा दो लापता

रेस्क्यू आपरेशन में जुटी टीम 

 गंगा में डूबे लापता युवक।  

फतेहपुर। श्रावण मास के पहले सोमवार को जनपद के आदमपुर गंगा घाट पर दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा स्नान करने गए तीन दोस्त गंगा में डूब गए हैं। जिनमें एक को वहा मौजूद लोगो ने किसी तरह बचा लिया। जब की दो दोस्त गहरे पानी में डूब गये जिनकी खोज जारी है। देर शाम दांेनो का पता नही चल सका है। 

जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के आदमपुर गंगा घाट पर सावन के पहले सोमवार के मौक़े पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। इसी दौरान गंगा में स्नान कर रहे सजंय विश्वकर्मा 25 वर्ष पुत्र रामबहादुर निवासी अल्लीपुर व नीलू सविता उर्फ नितेश 25 वर्ष पुत्र भैयालाल सविता निवासी जगन्नाथपुर व नितिन 20 वर्ष तीनो दोस्त मोटर साइकिल से सावन कें पहले सोमवार को आदमपुर स्थित गंगा स्नान करने आये थे तभी नहाते समय तीनो दोस्त गहरे पानी में चले गये। वहा मौजूद लोगो ने नितिन को किसी तरह से बचा लिया। जब कि संजय व नीलू सविता उर्फ नितेश गहरे पानी में चले गये। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो मौकू पर पहुची पुलिस ने गोता खोरो को नदी में उतार दिया और संजय व नितेश की तलाश शुरू कर दी वही पुलिस नाव के जरिये डूबे दोनो युवको की तलाश करती रही। लेकिन समाचार लिखे जाने तक कामयाबी नही मिल पायी। समाचार लिखे जाने तक दोन डूबे युवको की तलाश जारी है। इस हादसे के बाद दोनो के परिजनो में कोहराम मचा है।

टिप्पणियाँ