11 माह की मासूम की हुई मौत परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का लगाया आरोप

 11 माह की मासूम की हुई मौत परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का लगाया आरोप



संवाददाता बाँदा।रामा क्लीनिक गूलर नाका नगर कोतवाली में 11 माह की मासूम की हुई मौत परिजनों ने लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के नगर कोतवाली अंतर्गत गुलर नाका का है जहां पर रामा क्लीनिक में लल्लु प्रसाद (मामा) निवासी गुरेह देहात कोतवाली व परिजनों के द्वारा सुबह 10:00 बजे रामा क्लीनिक डॉ विजय कुमार के अस्पताल में लेकर आए थे जिसको परिजनों के मुताबिक मासूम बच्ची नंदिनी पुत्री राजेंद्र उम्र 11 माह को लेकर एडमिट कराया गया था जिस पर डॉक्टरों के द्वारा इंजेक्शन लगाए गए थे और परिजनों के द्वारा थोड़ी देर बाद डॉक्टरों के कहने के अनुसार अपने घर लेकर चले गए जहां पर उसकी सांसे रुकने के कारण वापस रामा क्लीनिक लाए और दिखाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों का कहना है कि तुम लोगों ने कहीं और इलाज करवाया होगा उसे कारण बच्चे की मृत्यु हो गई है।

टिप्पणियाँ