12 वाहिनी पीएसी में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्णजन्मोत्सव

 12 वाहिनी पीएसी  में धूमधाम  से मनाया गया श्री कृष्णजन्मोत्सव



फतेहपुर 12 वाहिनी पीएसी मैं आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पर्व पर वाहिनी के सेनानायक मनोज कुमार सोनकर की अध्यक्षता में वाहिनी के कर्मचारियों द्वारा रंगारंग कीर्तन भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वाहिनी के जवान परिवार सहित कीर्तन भजन का आनंद लेते हुए भगवान श्री कृष्ण के दर्शन का आनंद लिया वही वाहिनी के जवानों द्वारा भगवान श्री कृष्ण के मंदिर को भव्य सजावट कर भगवान की सुंदर झांकी तैयार की गई जिसे दर्शन प्राप्त करने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी रही वही मंदिर के अलावा वाहिनी में मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें छोटे बच्चों द्वारा गोलगप्पे का भरपूर आनंद लिया गया।वाहिनी के जन्मोत्सव कार्यक्रम को कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित की गई जिस पर मंदिर परिसर पर प्रवेश करने वालों का थर्मल स्कैनर एवं ऑक्सीमीटर द्वारा शरीर के तापमान की जांच करने के उपरांत ही मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत प्रवेश दिया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाहनी के उप सेनानायक वंशराज सिंह यादव सहायक सेनानायक यशपाल सिंह सैन्य सहायक अरशद जमाल सिद्दीकी शिविर पाल वेद मणि मिश्रा सूबेदार मेजर सुनील कुमार सिंह सहायक शिविर पाल शितेन्द्र कुमार दुबे आरटीसी प्रभारी उपेंद्र कुमार एवं मुख्य आरक्षी कलामुद्दीन शाह उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ