16 लाख रुपए नगद चोरी के केस में फसाए जाने का लगाया आरोप पीड़ितों ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

 16 लाख रुपए नगद चोरी के केस में फसाए जाने का लगाया आरोप पीड़ितों ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार



संवाददाता बांदा।पूरा मामला जनपद के चौकी खुरहण्ड थाना गिरवाँ जिला बाँदा के निवासी पीड़ित रमेश पुत्र बाबा रैदास के मुताबिक गांव के समीप बांदा इलाहाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित हनुमान जी के मन्दिर में रह रहे गांव के ही नन्दकिशोरदास तिवारी पुत्र लल्लू तिवारी ने अपने खेतो में धान की बेड़ उखडवायी एवं धान रोपायी के लिये मजदूरी में पीड़ित व उनके बच्चों  को दिनांक 15.08.2021 को बुलवाया था। सभी मजदूरों से अगले दिन काम पूरा हो

जाने पर मजदूरी चुक्ता करने की बात कही थी जब प्रार्थीगण ने अगले दिन अपनी मजदूरी

मांगी तो उपरोक्त नन्दकिशोर दास ने कहा कि तुम्ही लोगो ने आज रात हमारे कमरे में रखे

सोलह लाख रूपये चुरा लिये है। जिसकी शिकायत पुलिस चौकी खुरहण्ड में कर दी पुलिसवालो ने आकर प्रार्थीगणो के घरो में सघन तलाशी ली तथा चौकी ले गये पूंछताछ भी की है।उपरोक्त नन्दकिशोर दास तिवारी का कहना है कि उसने व उसके भाई राजा तिवारी ने अपनी भूमि लगभग डेढ माह पूर्व बेची (रजिस्ट्री) की थी। जिसकी रकम वह गांव के बाहर खेतो में स्थित मंदिर के कमरे में रखे था। मुकामी पुलिस ने प्रारम्भिक छानबीन में यह पाया था की मौके में कोई ताला वगैरा भी टूटा नही था। यह तथ्य भी कि भूमि आदि की रजिस्ट्री किये जाने पर धन का भुगतान चेक आदि के माध्यम से ही अब किया जाता है। इतनी बडी धनराशि का नगद अन्तरण अब सम्भव नही है। एंव यह धनराशि गांव के अन्दर स्थित घर या बैंक में सुरक्षित न रख कर खेतहार में कैसे रखा गया। वीडियो तो का कहना है कि हम निरपराध है, गरीबखेतीहर मजदूर है मजदूरी बढाने को लेकर नन्द किशोर तिवारी से कुछ वाद विवाद हुआथा। तो वह अगले दिन सभी प्रार्थीगण व उनके नाबालिक बच्चो पर चोरी का आरोप लगारहा है। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से फर्जी केस में ना फंसाए जाने की लगाई गुहार तथा जांच करा कर जो दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र