महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन हेल्थ मिशन शक्ति फेज 3 का मुख्यमंत्री ने संजीव प्रसारण से किया शुभारंभ

 महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन हेल्थ मिशन शक्ति फेज 3 का मुख्यमंत्री ने संजीव प्रसारण से किया शुभारंभ



फतेहपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु मिशन शक्ति फेज-3.0 का शुभारम्भ राज्य स्तर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में किया गया । जिसका संजीव प्रसारण जनपद फतेहपुर के विकास भवन सभागार देखा व सुना गया । 

इसी क्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक खागा कृष्णा पासवान, जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मिशन शक्ति फेज 3.0 का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।

 विधायक खागा ने अपने संबोधन में अपना विचार व्यक्त करते हुए बताया गया कि भारत के यशस्वी  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के मार्गदर्शन में उतर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा ,सम्मान एवं स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। कानून व्यवस्था उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सराहनीय रही है । उन्होंने जनपदवासियों को रक्षाबंधन की पूर्व संख्या पर मिशन शक्ति फेज-3.0 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला प्रतिभागिगण से आवाहन किया कि प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए विभिन्न  विभागों द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं तहसील एवं थानों में महिला हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं। विद्यालयों में महिलाओं के लिए अलग से शौचालय स्थापित किए गए हैं ,स्वयं सहायता समूह द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है इसकी जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को हो जिससे उन्हें स्वावलंबी बनाने में सहायता की जा सके। 

 पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिलाओ एवं बच्चों पर अब बाहरी व्यक्तियों द्वारा नहीं बल्कि पड़ोसी एवं रिश्तेदारों द्वारा छेड़खानी की जा रही है, इस संबंध में उन्होंने आवाहन किया कि इस तरह की घटनाओं को छिपाया ना जाए और पुलिस को अवगत कराया जाए जिससे उस व्यक्ति पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। तथ्यों को छिपाने से आरोपी का दुस्साहस बढ़ जाता है और बड़ी घटना को अंजाम देता है । 

इस अवसर पर विभिन्न विभागो यथा  पुलिस विभाग ,चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग (बेसिक /माध्यमिक /उच्च शिक्षा) बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग , होमगार्डस, ग्राम्य प्रधान, स्वयं सहायता समूह द्वारा मिशन शक्ति फेज-1एंव 2 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 75 महिलाओं को सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के 8 लाभ्यर्थियों को आवास की डेमो चाबी दी गयी । उक्त कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सदर फतेहपुर, नवनीत सेहरा, आई0ए0एस0/जिला प्रोबेशन अधिकारी, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उप निदेशक, ग्राम्य विकास, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ