सेंसेक्स पहली बार किया 54000 का आंकड़ा, निवेशकों की हुई बल्ले बल्ले 1.36 लाख करोड़ का फायदा।

 सेंसेक्स पहली बार किया 54000 का आंकड़ा, निवेशकों की हुई बल्ले बल्ले 1.36 लाख करोड़ का फायदा।


ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने एक नया इतिहास रच दिया. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी के चलते 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 54000 के पार होने में कामयाब रहा. वहीं, निफ्टी50 (Nifty50) भी नई ऊंचाई पर पहुंच गया. फिलहाल, सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है. दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी खरीदारी नजर आ रही है. बैंक और मेटल शेयरों में तेजी का रुख है.


बता दें कि मंगलवार को निफ्टी ने पहली बार 16000 के स्तर को पार किया था. 45 सेशन के बाद बाजार ने अपने दायरे को तोड़ा है. सेंसेक्स 547 अंकों की मजबूती के साथ 54,370 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 144 अंकों की उछाल के साथ 16,274 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

निवेशकों को हुआ 1.36 लाख करोड़ का फायदा


बाजार में शादार तेजी से बुधवार को शुरुआती कारोबार में ही करोड़ों का फायदा हो गया. मंगलवार को बीएसई लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 2,40,04,664.28 करोड़ रुपए था, जो बुधवार को 1,36,659.03 करोड़ रुपए बढ़कर 2,41,41,323.31 करोड़ रुपए हो गया. इस तरह एक घंटे के कारोबार में ही निवेशकों की दौलत 1,36,659.03 करोड़ रुपए बढ़ गई.


मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी नई ऊंचाई पर


दिग्गज शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी नजर आ रही है. तेजी की वजह से बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 23478.8 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स ने 27323.18 का ऑलटाइम हाई बनाया.


आज खुला चार कंपनियों के आईपीओ


बुधवार को चार कंपनियों का आईपीओ खुला है. Exxaro Tiles, Krsnaa Diagnostics, Windlas Biotech और Devyani International Limited का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. इसमें 6 अगस्त तक निवेश करने का मौका मिलेगा. विंडलास बायोटेक ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले एंकर निवेशकों से 120 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं. विंडलास बायोटेक फार्मास्युटिकल फार्मूलेशन की मैन्युफैक्चरिंग है. वहीं, Devyani International ने एंकर इन्वेस्टर्स से 825 करोड़ रुपए जुटाए हैं.


बैंक, मेटल शेयरों में तेजी


निफ्टी सेक्टरोल इंडेक्स में बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 2.15 फीसदी दर्ज की गई है. इसके अलावा, निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.94 फीसदी, निफ्टी बैंक 1.83 फीसदी और निफ्टी मेटल 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है।

टिप्पणियाँ