प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति खाद्यान्न का नि:शुल्क वितरण

 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति खाद्यान्न का नि:शुल्क वितरण 



संवाददाता बाँदा :- सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत समाज के निर्धन व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभार्थियों को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति खाद्यान्न का नि:शुल्क वितरण  मड़ियानका मे अनिल गुप्ता कोटेदार सहित जनपद के सभी सरकारी राशन की दुकानों में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करने के पश्चात माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन एवं संवाद कार्यक्रम टीवी स्क्रीन में दिखाकर किया गया। लाभार्थियों के लिए टेंट, कुर्सी, सैनिटाइजर एवं नाश्ते की व्यवस्था भी की गई।  सरकार की लाभकारी नीतियों की जानकारी जनता को दी। सरकार की इस नीति से निःशुल्क खाद्यान्न पाकर लाभार्थियों ने खुशी व्यक्ति की।

टिप्पणियाँ