खेलते खेलते 5 वर्षीय बालक की कुएं में गिरने से मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के औसानपुर कूरा में गुरूवार की शाम खेलते-खेलते 5 वर्षीय मासूम बच्चा कुएं में गिर पड़ा जब तक परिजन उसे निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार औसानपुर कूरा निवासी मुन्ना का पुत्र अंकुश अपने घर के बाहर हमजोली बच्चों के साथ खेल रहा था तभी अचानक खेलते-खेलते वह कुआं में जा गिरा जिसपर साथ में खेल रहे बच्चों ने घर वालों को जानकारी दी जिस पर घरवाले तथा गांव के लोग मौके पर पहुंच गये वहीं सूचना पाते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद मासूम को कुएं से बाहर निकाला गया जब तक काफी देर हो चुकी थी तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।