यूथ आईकॉन द्वारा चलाया गया जल संरक्षण जन जागरूकता अभियान
फतेहपुर।डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जल संरक्षण जन जागरूकता महाभियान सेण्ट जॉन स्कूल में चलाया गया।जिसमें डॉ अनुराग द्वारा सभी अध्यापकों के माध्यम से विद्यार्थियों तक निवेदन पत्रक जिसमे हमारे घरों में जल की एक एक बूंद कैसे बचाई जाय इस हेतु उपाय जैसे आरओ से निकलने वाले वेस्ट पानी को रबर के माध्यम से संग्रहित करना,एसी से निकलने वाले पानी को एकत्र कर बैटरी में फ़िल्टर वाटर के रूप में इस्तेमाल करना,वर्षा जल संचयन हेतु घर मे सोकपिट बनाने,मोटर चलाकर टंकी भरने पर व्यर्थ पानी न बहे इस हेतु वाटर बेल लगाने सम्बंधित महत्वपूर्ण बातें लिखी हैं जिसे ऑनलाइन सभी को व्हाट्सएप के जरिये भेजकर सभी अभिभावकों तक जागरूकता अभियान चलाना है,इस हेतु निवेदन पत्रक सभी अध्यापकों को देकर निवेदन किया।जिस पर सभी अध्यापकों ने डॉ अनुराग के इस मिशन में अपना पूर्ण योगदान देने की बात कही।साथ ही डॉ अनुराग द्वारा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित कोरोना के संक्रमण को कम करने में सहायक व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 भी वितरित की।इस अवसर पर प्रबंधक फादर जार्ज रोड्रिग्स व प्रधानाचार्या सिस्टर सगाया व अभिनव श्रीवास्तव सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।