दो युवतियों समेत चार को सर्प ने डसा, भर्ती

 दो युवतियों समेत चार को सर्प ने डसा, भर्ती



फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत बीते 24 घंटों के अन्तराल में दो युवतियों समेत चार लोगों को जहरीले सर्प ने डस लिया जिन्हें उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के डलिया गांव निवासी दुर्गा प्रसाद की 18 वर्षीय पुत्री श्यामपति सोमवार की शाम घरेलू काम कर रही थी तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसी प्रकार खागा कोतवाली क्षेत्र के नयापुरवा निवासी विजय बहादुर की 45 वर्षीय पत्नी गीता देवी सोमवार की शाम खाना बनाने के लिये कंडा लेने गयी थी तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। उधर सदर कोतवाली क्षेत्र के कसेरूवा गांव निवासी राजकुमार का 15 वर्षीय पुत्र शिवनारायन जंगल से घर आ रहा था तभी सर्प ने डस लिया जबकि कोतवाली क्षेत्र के ही मोहल्ला निबहरा मसवानी रघुवीर का 26 वर्षीय पुत्र बीरेन्द्र अपने घर के दरवाजे पर बैठा था तभी सर्प ने डस लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने चारों को तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

टिप्पणियाँ