सर्पदंश से एक की मौत, दूसरा गम्भीर

 सर्पदंश से एक की मौत, दूसरा गम्भीर 


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत सर्पदंश से जहां एक की मौत हो गई वहीं दूसरा सदर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। जानकारी के अनुसार चांदपुर थाना क्षेत्र के कंुदीपुर गांव निवासी सुखधर सिंह का 54 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार अपने खेतों में काम रहा था तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसे उपचार केे लिए सीएचसी लाए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार खागा कोतवाली क्षेत्र के खैरेई गांव निवासी गुलशेर अली 22 वर्ष पुत्र स्व0 नवाब अली अपने खेतों में काम कर रहा था तभी उसे जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब घर वालों को लगी तो उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिस पर परिजन सरकारी एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां वह जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। 
टिप्पणियाँ