संदिग्ध परिस्थितियों की युवती की मौत

 संदिग्ध परिस्थितियों की युवती की मौत


फतेहपुर, 04 अगस्त। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम छीतमपुर में शौचक्रिया के लिये खेत गई 35 वर्षीय महिला बेहोशी हालत में मिली जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी स्व0 शिवसागर की पत्नी तबियत ठीक न होने पर वह अपने मौसिया शिवसरन निवासी छीतमपुर थाना असोथर चली गयी थी। बताते है कि कल शाम वह खेत शौंचक्रिया के लिये गई थी काफी देर बीतने पर जब वह वापस नही आई तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, जहां खेत में बेहोशी की हालत में मिली जिसे आनन-फानन सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही परिजनों के अनुसार शौचक्रिया के लिये गई थी तभी हो सकता है कि किसी जहरीले कीड़े या सर्प ने डस लिया है जिससे उसकी मौत हो गयी। वहीं पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि हो पायेगी।

टिप्पणियाँ