महिला समेत तीन को सर्प ने डसा
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत महिला समेत तीन लोगों को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के देवलान गांव निवासी चंद्रा की 60 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी घर के बाहर बैठी थी। तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसी प्रकार जाफरगंज थाना क्षेत्र के डिघरूवा गांव निवासी अनिल बाजपेई का 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार बाजपेई जंगल से घर आ रहा था जब वह घर के समीप नाले के पास पहुंचा तभी उसे सर्प ने डस लिया, जबकि मलवां थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी राम जियावन का 35 वर्षीय पुत्र आशीष खेत में काम कर रहा था उसी समय सर्प ने डस लिया। इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तो सरकारी एंबुलेंस द्वारा तीनों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने तीनों की हालत में सुधार बताया है।