श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

 श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन



हुसैनगंज(फतेहपुर)।हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खेरवा ग्राम पंचायत आलमपुर नरही में मां भगवती गंगा के तट पर शिवजी के मंदिर में रात में कीर्तन भजन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

भगवान श्री कृष्ण की आराधना व भक्ति का आलम यह रहा कि समस्त ग्रामीण पूरी रात शिव मंदिर में कृष्ण जी के भजन कीर्तन गाते रहे वह पूजन अर्चन होता रहा। भजन कीर्तन के बाद सुबह समस्त ग्रामीणों ने मिलकर विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें ना सिर्फ गांव के लोग बल्कि आसपास के तमाम गांव के लोगों ने आकर प्रसाद चखा तथा बड़े धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया।

इस भंडारे का आयोजन मुख्य रूप से रणधीर सिंह, अमित तिवारी, विश्वनाथ तिवारी, नितेश तिवारी, मोनू निषाद, दिनेश कुमार निषाद, बड़कू सिंह, श्याम प्रकाश तिवारी, अनूप दुबे आदि सैकड़ों की संख्या में भक्त गणों की मौजूदगी व सहयोग से भंडारे का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ।

टिप्पणियाँ