पुलिस चौकी के ठीक पीछे इस बार चोरों ने की वारदात

 पुलिस चौकी के ठीक पीछे इस बार चोरों ने की वारदात


 गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे में चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है| अभी एक सप्ताह पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली में


चोरी हुई| जिसका पुलिस प्रशासन थाना चांदपुर खोजबीन कर रही है परंतु इसके साथ साथ विगत रविवार गत रात्रि पुलिस चौकी की दीवार से जुड़े मकान में चोरी हो गई| मकान मालिक रामेश्वर पुत्र बद्री प्रसाद पास ही के लगभग बारह किलोमीटर दूर गांव में निवास कर रहा है| मकान मालिक की  पुत्र वधू सोनी पत्नी सर्वेश एवं बंदना पत्नी राकेश मकान में निवास कर रही थी जो लगभग एक पखवाड़े पहले अपने पति के पास अहमदाबाद चली गई थी| मकान मालिक ने बताया कि सूने घर को पाकर चोरों ने गहरी वारदात करते हुए लाखों रुपए के ऊपर का सामान पार कर दिया| मकान मालिक के अनुसार घर में पुराने कपड़ों को छोड़कर चोरों ने कुछ नहीं छोड़ा।

जानकारी होने पर मकान मालिक अमौली कस्बे स्थित मकान से जुड़ी हुई पुलिस चौकी पहुंचकर लिखित रूप से तहरीर दी| तहरीर लेते हुए चौकी इंचार्ज यशकरण सिंह ने पीड़ित को सांत्वना दी और जल्द ही मामले की खुलासे की बात कर खोजबीन शुरू कर दी| 

कस्बे में आए दिन हो रही चोरियों का खुलासा अभी तक नहीं हो पा रहा है| पूर्व में हुई चंदा साड़ी सेंटर के बाद चोरियों में बढ़ोतरी दिन-प्रतिदिन होती जा रही है| विगत दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली में चोरी होने के पश्चात प्रभारी डॉ पुष्कर कटियार ने बताया कि विगत रात्रि में भी पुनः एक युवा चोर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धावा मारा| अस्पताल के फार्मेसिस्ट डॉक्टर सुनील की बाइक लेकर भागने लगा जिसमें प्रशासन द्वारा लगे गार्ड ने शोर मचाया जिसे सुनकर बाइक छोडकर चोर भाग खड़ा हुआ| आनन फानन सूचना अधीक्षक डॉ पुष्कर कटियार ने प्रशासन को दी जहां पर रिपोर्टिंग चौकी से पहुंचे प्रशासन ने तहकीकात की| घटना के ऊपर घटना कस्बे में बढ़ती जा रही हैं परंतु शातिर चोरों का अभी तक कोई पता नहीं चल पा रहा है|

टिप्पणियाँ