रेप व पास्को के वांछित अभियुक्त को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
जहानाबाद(फतेहपुर)।थाना पुलिस के लगातार भ्रमण मार्च करने से आज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है मिली जानकारी के अनुसार थाना जहानाबाद के एसआई चंद्रदीप अपने हमराहियों के साथ कस्बे में भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि एक अभियुक्त जो रेप हुआ पास्को का वांछित अभियक्त है जो काफी दिनों से फरार चल रहा था तो आज कहीं भागने की फिराक में कस्बे के अमौली तिराहे पर वाहन के इंतजार में खड़ा हुआ है तब एसआई चंद्रदीप अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर उक्त स्थान पर पहुंचकर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडे ने बताया कि उक्त अभियुक्त शुभम पाठक पुत्र संतोष पाठक निवासी सराय धर्मपुर थाना जहानाबाद फतेहपुर जो रेप व पास्को एक्ट का अभियुक्त है जो नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार किया है तो इसके बाद से वह फरार चल रहा था और आज मुखबिर की सूचना पर थाने के एसआई चंद्रदीप ने गिरफ्तार कर लिया और मुकदमा संख्या 151/21 धारा 363, 366, 376 एवं 3 /4पास्को एक्ट के तहत वांछित अपराधी को जेल भेजा गया।