सड़क हादसों में महिला समेत दो घायल

 सड़क हादसों में महिला समेत दो घायल



फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान महिला समेत दो लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के टीसी गांव निवासी प्रमोद कुमार की 35 वर्षीय पत्नी सीमा देवी शुक्रवार की शाम खेत से घर वापस आ रही थी तभी सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आ जाने से घायल हो गई इसी प्रकार हथगांव थाना क्षेत्र के विधाती का पुरवा गांव निवासी मोहम्मद सलीम का 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नसीम शुक्रवार की शाम मोटरसाइकिल से धागा आ रहा था जैसे ही हुआ गांव से कुछ दूर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

टिप्पणियाँ