उत्तिष्ठ भारत किसान परिषद के जिला अध्यक्ष ब्रह्म दत्त बाजपेई ने किया जिला कमेटी का गठन
संवाददाता बाँदा।उत्तिष्ठ भारत किसान परिषद के जिला अध्यक्ष ब्रह्म दत्त बाजपेई ने निज निवास कटरा बांदा में अपनी जिला कमेटी गठित करते हुए उपाध्यक्ष पद शिव मोहन सिंह उपाध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी व उपाध्यक्ष राज बहादुर यादव संगठन मंत्री ओम प्रकाश त्रिपाठी पप्पू भईया सूचना संपर्क विभाग कैलाश यादव को पुस्प माला पहना कर पद भार की जिम्मेदारियां दी गई वह इस मौके पर ब्रह्म दत्त बाजपेई के द्वारा बताया गया कि हम किसानों व हिंदू संगठनों के हित में काम करने के लिए पूरी तरह हमेशा तत्पर रहेंगे व हमारा संगठन हमेशा किसानों के हित के लिए कार्य करता रहेगा।