फांसी लगा अधेड़ ने दी जान

 फांसी लगा अधेड़ ने दी जान


फतेहपुर, 17 अगस्त। ललौली थाना क्षेत्र के लोहारनगड़वा मजरे कोण्डर में जंगल गये 40 वर्षीय अधेड़ ने जंगल में जाकर पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार लोहारगडवा मजरे कोण्डर निवासी जिल्ला का पुत्र त्रिलोकी सोमवार की दोपहर नशे में धुत होकर जंगल चला गया और बबुुल के पेड़ में रस्सी का फंदा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। उधर इस बात की जानकारी परिजनों को लगी तो रोते बिलखते परिजन व गांव वाले मौके पर पहुंच गये वहीं सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का पुत्र पवन ने बताया कि रविवार की दोपहर पिता मां को चारा मशीन से काटने जा रहे थे इसका विरोध जब किया तो हम लोगों को मारा पीटा और कल दोपहर शराब के नशे में धुत होकर जंगल चले गये तथा बबुल के पेड़ में रस्सी का फंदा डाल फांसी लगा लिया।

टिप्पणियाँ